आजमगढ़ ।  नामांकन के आखिरी दिन आजमगढ़ से समाजवादी पार्टी से धर्मेन्द्र यादव ने 01 सेट में (चौथा सेट), सतिराम ने निर्दलीय 01 सेट में, अक्षय कुमार ने निर्दलीय 01 सेट में, उमाशंकर ने निर्दलीय 01 सेट में, राष्ट्रीय समाजवादी जनक्रान्ति पार्टी से बद्री सिंह ने 01 सेट में, बहुजन समाज पार्टी से मशहूद अहमद ने 01 सेट में, राजीव ने निर्दलीय 01 सेट में, भारत की लोक जिम्मेदार पार्टी से प्रकाश नारायण ने 01 सेट में, राष्ट्रीय जनसहयोग पार्टी से रूस्तम ने 01 सेट में, मूल निवासी समाज पार्टी से महेन्द्र नाथ यादव ने 01 सेट में, रामसिंह चौहान ने निर्दलीय 01 सेट में, सुशील कुमार उपाध्याय ने निर्दलीय 01 सेट में अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया।
लोक सभा 68-लालगंज से  सुष्मिता सरोज ने निर्दलीय 01 सेट में, सुनील मोदनवाल ने निर्दलीय 01 सेट में, बहुजन समाज पार्टी से इन्दू चौधरी ने 01 सेट में (तीसरा सेट), मीरा ने निर्दलीय 01 सेट में, जनता क्रान्ति पार्टी (राष्ट्रवादी) से बलिन्दर ने 01 सेट में अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया।
इसी के साथ ही लोक सभा क्षेत्र 68-लालगंज के लिए मीरा ने निर्दलीय 01 सेट नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किया गया।