
रिपोर्ट: अरुण यादव
आज़मगढ़। जिले के बिलरियागंज थाने की पुलिस ने किशोरी के साथ दुष्कर्म कर वीडियो को वायरल करने वाले आरोपित को मुम्बई से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
25 दिसंबर 2024 को वादी मुकदमा थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ उपस्थित थाना आकर लिखित तहरीर दिये कि विपक्षी कैफ पुत्र ताहिर निवासी जमीन रसूलपुर थाना रौनापार जिला आजमगढ़ द्वारा वादी की नाबालिक लड़की के साथ दिनांक 26/7/2024 को छेडखानी करते हुऐ अश्लील वीडियो बनाकर वायरल कर रहा है तथा अपने दोस्तो को वीडियो देकर वायरल कराया जा रहा है, उक्त वायरल वीडियो के सम्बन्ध में भी कैफ से पूछने पर गाली गलौज करते हुऐ जान से मारने की धमकी दे रहे है । पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया।
निरीक्षक अपराध अशोक कुमार तिवारी मय हमराह द्वारा मुकदमे से सम्बन्धित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु डीआईजी महोदय आजमगढ़ से अनुमति प्राप्त कर दिनांक 22.03.2025 को स्थान हाफिजनगर थाना भोइवाड़ा भिवंडी जनपद ठाणे (महाराष्ट्र) पहुँचकर अभि0 शेख मोहम्मद कैफ उपरोक्त को नियमानुसार दिनांक 23.03.2025 को गिरफ्तार किया गया तथा दिनांक 27.03.2025 तक का ट्राजिंट रिमाण्ड स्वीकृत होने पर आज़मगढ़ लाया गया।