
रिपोर्ट: अरुण यादव
आज़मगढ़। जिले के तहबरपुर थाने की पुलिस ने शादी का झांसा देकर चार साल तक शारिरिक शोषण करने वाले आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बीते 23 मार्च को आवेदिक थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़ ने थाना तहबरपुर पर लिखित तहरीर दी कि विपक्षी विजय यादव पुत्र शिवचन्द्र यादव द्वारा वादिनी मुकदमा को शादी का झांसा देकर चार साल से शारीरिक शोषण करना व शिवचन्द्र यादव पुत्र अज्ञात,.फूलमती पत्नी शिवचन्द्र यादव द्वारा जूस में दवा पिलाकर गर्भपात कराने व दिनांक 17.03.2025 को मोती बाबा मंदिर पर विपक्षी विजय यादव उपरोक्त व उसके साथ एक अन्य द्वारा वादिनी के साथ मारपीट करने के सम्बन्ध दिया था। जिसके आधार पर पुलिस ने विजय यादव,. शिवचन्द्र यादव, फूलमती निवासीगण ग्राम मेढ़ी थाना तहबरपुर व एक व्यक्ति नाम पता अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
मंगलवार को उ0नि0 सूर्यकान्त पाण्डेय मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त वांछित अभियुक्त विजय यादव पुत्र शिवचन्द्र यादव निवासी ग्राम मेढ़ी थाना तहबरपुर जनपद आजमगढ़ को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे रघुनाथपुर अण्डरपास पुल के नीचे से गिरफ्तार कर लिया।