रिपोर्ट:अरुण यादव

आजमगढ़ । जिले के बिलरियागंज थाना क्षेत्र मधनापार रामपुर गांव में 5 दिन पूर्व युवती की नहर में मिले हत्या किए हुए शव मिलने के मामले में सनसनीखेज खुलासा करते हुए पुलिस ने युवती के सगे भाई बहन को गिरफ्तार कर जेल  भेज दिया है।

बीते 20 मार्च को अवधू यादव पुत्र स्व0 कुतुनू यादव ग्राम मधनापार (रामपुर) थाना बिलरियागंज आजमगढ़ उपस्थित थाना आकर तहरीर दिये कि हमारी लड़की अनीता यादव उम्र 21 वर्ष कि दिनांक 18.3.025 को घर से गायब हो गयी थी जिसके सम्बन्ध में मेरे लड़के राजू यादव ने थाना बिलरियागंज में जाकर प्रार्थना पत्र देकर गुमशुदगी दर्ज करायी थी। दिनांक 20/3/025 को समय करीब 6-7 बजे करीब में गांव के व्यक्ति द्वारा सूचना दी गयी कि आप कि लड़की अनीता यादव की बघैला मधनापार नहर में लाश पड़ी है इस सूचना पर मैं व मेरा पुत्र राजू यादव पहुंचकर देखे की मेरी लड़की की लाश नहर में पड़ी है। वहॉ पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने मेरी लड़की अनीता यादव को मार कर फेक दिया। जिससे उसकी मृत्यु हो गयी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की।
मंगलवार को थानाध्यक्ष सुनील कुमार दुबे मय हमराह द्वारा गोपनीय सुरागरसी पतारसी साक्ष्य संकलन व तकनीकी साक्ष्य से अभियोग उपरोक्त से सम्बन्धित घटना कारित करने में मृतका अनीता यादव के भाई राजू यादव व उसकी बहन संगीता यादव का नाम प्रकाश में आया।  जिसके बाद पुलिस ने अभियुक्त राजू यादव पुत्र अवधू यादव व अभियुक्ता संगीता यादव पुत्री अवधू यादव निवासी रामपुर मधनापार थाना बिलरियागंज उनके घर से गिरफ्तार कर लिया।

एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि युवती दूसरे समुदाय के युवक से बात करती थी, इसी कारण उसके भाई-बहन ने उसकी हत्या की।