रिपोर्ट: अरुण यादव


आज़मगढ़।  जिले के निजामाबाद थाने पुलिस ने छल कपट कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी लो गौसपुर तिराहे के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
सोमवार को पीड़िता ने थाने में तहरीर दिया की  वीरेंद्र कुमार यादव  और जितेन्द्र यादव पुत्रगण गोविन्द यादव ग्रा- रेवरा परवेजपुर थाना निज़ामाबाद जमीन दिलाने के लिये।  पैसा ले लिया जाना मांगने पर उसके साथ छल कपट कर दुष्कर्म किया गया तथा मारपीट व जान से मारने की धमकी दिये । 

इस संबंध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई। मंगलवार को उ0नि0 चन्द्रजीत यादव यादव की टीम ने अभियुक्त जितेन्द्र यादव पुत्र गोविन्द यादव निवासी रेवरापरवेजपुर थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ को गौसपुर तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया।