
रिपोर्ट: अरुण यादव
आजमगढ़ । जिले के बिलरियागंज थाना क्षेत्र के अंडा खोर टिकरिया गांव में शनिवार को जमीनी विवाद के चलते दो सगे भाइयों और उनके परिवार के बीच हाथापाई होने लगी। जिसमें धक्का मुक्की के दौरान बड़ा भाई जमीन पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया । परिजनों द्वारा सीएचसी बिलरियागंज लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अण्डाखोर टिकरिया गांव निवासी गोरेलाल यादव तथा अभिराम यादव सगे भाई है। शनिवार की सुबह दोनों के बीचजमीन को लेकर आपस में पहले तू-तू मैं-मैं के बाद हाथापाई शुरू हुई तो दोनों परिवार का परिजन भी आमने सामने आ गए। इसी दौरान अभिराम यादव ने अपने बड़े भाई गोरेलाल यादव को धक्का दे दिया। जिससे गोरेलाल यादव जमीन पर गिरा और बेहोश हो गया । आनन फाफन में परिजन उसे लेकर सीएचसी बिलरियागंज पहुचे जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।