रिपोर्ट: अरुण यादव

आजमगढ़ । जिले के मेहनगर थाने के पुलिस ने 7 लाख 36 हज़ार 664 रुपया गबन करने वाले वी0 पैक्स शेखूदासपुर के सचिव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।


पिछले वर्ष 21 दिसम्बर की तहरीरी पर कि वी0 पैक्स शेखूदासपुर के सचिव जैइन्द्र राय पुत्र श्री उमा राय ग्राम गहुनी पो0 मेहनगर द्वारा जिला सहकारी बैंक लि0 शाखा मेहनगर से दिनांक 4-7-2024 को 6,75,387 रू0 उर्वरक व्यवसाय हेतु सी.सीएफ लोन दिया गया था जिसके सापेक्ष इफ्को से उर्वरक की अपूर्ति की गयी । सचिव द्वारा उर्वरक की विक्री कर दी गयी किन्तु उर्वरक विक्की की धनराशि डी.सी.वी मेहनगर मे जमा नही किया गया । सचिव को 25 ml डी.ए.पी. व 24 cc नैनो डी.ए.पी. आमद हुआ जिसका विक्री मूल्य 6,89,400 रू0 हुआ जिसे सचिव द्वारा अपहरण /गबन कर लिया गया है पूर्व के उर्वरक व्यवसाय की तहसील मू0 61.277 रू0 भी सचिव द्वारा जमा नही किया गया है इस प्रकार सचिव  जैइन्द्र राय द्वारा मू0 7,36,664 रू0 उर्वरक विक्री धन गबन/ अपहरण कर लिया गया है । उक्त धनराशि जमा करने हेतु सचिव को पर्याप्त समय एंव नोटिस दी गयी है किन्तु उनके द्वारा सम्पूर्ण धनराशि जमा नही किया गया है। शनिवार को  निरीक्षक अपराध जयप्रकाश यादव हमराह उ0नि0 उमेश सिंह, ने  अभियुक्त जैइन्द्र राय पुत्र उमा राय ग्राम गहुनी थाना मेहनगर जनपद आजमगढ़ को अभियुक्त के घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।