
रिपोर्ट: अरुण यादव
आज़मगढ़: जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र के शिवपुर हरिहर प्रधान का पूरवा गांव में एक नवविवाहिता सोनी ने अपने घर में पंखे से दुपट्टे के सहारे फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। अंबेडकर नगर के राजे सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव निवासी सोनी (21) की शादी 10 जुलाई 2024 को हुई थी।
सोमवार की शाम सोनी का पति राहुल मौर्य से विवाद हुआ था। रात में सभी खाना खाकर सो गए। मंगलवार की भोर में, जब पति राहुल घर से बाहर गया, सोनी ने करकट के मकान में पंखे से दुपट्टे के सहारे फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह परिवार वालों को इसकी जानकारी हुई, जिसके बाद मायके वालों को सूचित किया गया। मृतका का मायका अंबेडकर नगर के राजे सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव में है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थानाध्यक्ष विनय कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।