रिपोर्ट: अरुण यादव

आज़मगढ़। जिले के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के अंबारी बाजार में मंगलवार की सुबह शाहगंज मार्ग पर टीनशड़ में नेपाली युवक का फंदे से लटकता शव मिलने से सनसनी फैल गई। उसके पास से नेपाल देख का पासपोर्ट और मोबाइल मिला है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को क्क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

अंबारी बाजार के गांधी आश्रम खादी विक्री भवन के बाहर लगे टीनशेड में सुबह में टलने निकले लोगों ने लटकता हुआ शव देखा। जानकारी होते ही बाजार के लोग पहुंच गए। घटना की सूचना लगते ही अंबारी पुलिस चौकी की पुलिस भी पहुंच गई। कुछ देर बाद फोरेंसिंक टीम भी मौके पर पहुंच कर जांच की। युवक के पास से नेपाल देश का पास्पोर्ट मिला। जिस पर नाम रोशन महतो लिखा था। कोतवाल सच्चिदानंद ने बताया कि युवक के पास से नेपाल देश का पासपोर्ट व मोबाइल मिला है। जिसमे उसकी जन्मतिथि 1996 दर्ज है।


एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि आज सुबह सूचना मिली कि एक व्यक्ति ने  अम्बरी बाजार से 200 मीटर पहले एक दुकान के टीन शेड में फांसी लगाकर जान दे दी है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुची,। छानबीन के दौरान जेब से पासपोर्ट व मोबाइल मिला है। पासपोर्ट से उसकी पहचान नेपाली नागरिक रोशन महतो के रूप में हुई। इसमें नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि वह यहां किस काम के लिए आया था।