
आजमगढ़।जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के कटरा बवाली मोड़ गांव में एक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद परिजन अंतिम संस्कार करने पहुंचे तो मृतक के ससुराल और उसके परिजनों के बीच विवाद शुरू हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और ससुराल वालों के कहने पर चिता पर रखे शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक, रविवार शाम 5 बजे शिवकुमार ने घर पर जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया। इसके बाद उसे ठंडी सड़क के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सोमवार रात आठ बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष निहार नंदन ने बताया कि ससुराल पक्ष और परिजनों के बीच विवाद हुआ। शव को चिता से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। युवक ने जहर खाकर आत्महत्या किया था।