आजमगढ़। जिले के रौनापार थाने की पुलिस ने क्षेत्र में दो मामलों में आरोपियों के घरों पर कोर्ट के आदेश के तहत नोटिस चस्पा किया है। रौनापार थाने में अपहरण और विवाह के लिए प्रेरित करने से संबंधित आरोपी सोनू सिंह उर्फ सर्वेश सिंह निवासी पनशब्दा, थाना जीयनपुर लंबे समय से गिरफ्त से बाहर है। 30 मार्च को पुलिस ने न्यायालय से जारी धारा 82 सीआरपीसी की नोटिस उसके घर और सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा की। इसके साथ ही डुग्गी पिटवाकर और मुनादी कराई।

वहीं रौनापार थाने में लूट, आत्महत्या के लिए उकसाना और गंभीर अपराध में आरोपी फैसल निवासी सोन बुजुर्ग थाना रौनापार फरार चल रहा है। न्यायालय के आदेश पर 30 मार्च को धारा 84 की नोटिस उसके घर और सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा की गई। पुलिस ने इसकी मुनादी कराई।