
रिपोर्ट: अरुण यादव
आजमगढ़। जिले के रौनापार थाना क्षेत्र के एक कंपोजिट विद्यालय के वहशी प्रिंसिपल ने मासूम छात्रा के साथ आफिस में दुष्कर्म की कोशिश की। मामले की जानकारी के बाद आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों स्कूल पर धावा बोल दिया। इस मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी प्रिंसिपल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

रौनापार थाना क्षेत्र के एक कंपोजिट विद्यालय में बीते 25 अक्टूबर को क्षेत्र की एक छात्रा स्कूल पढ़ने के लिए गई हुई थी। आरोप है कि कंपोजिट विद्यालय के प्रिंसिपल ने ऑफिस में छात्रा को बुलाकर दुष्कर्म की कोशिश की। मामले की जानकारी परिजनों को हुई तो वे आक्रोशित हो गये। परिजनों संग ग्रामीणों ने स्कूल पर धावा बोल दिया और आरोपी प्रिंसिपल की जमकर पिटाई की। जानकारी के बाद मौके पर पहुची पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया।

सोमवार को एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया जैसे ही यह सूचना मिली कि स्कूल के प्रिंसिपल ने स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा के साथ छेड़खानी की है। इस मामले में तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपी प्रिंसिपल को साक्ष्य संकलन के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। विवेचना व साक्ष्य संकलन की कार्यवाई जारी है जो भी तथ्य आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।