लखनऊ।  प्रदेश में लोगों को ठंड का इंतजार बेसब्री से है। नवंबर का एक हफ्ता बीत जाने के बाद भी मौसम में खास बदलाव देखने को नहीं मिला है। अभी भी दिन के समय गर्मी परेशान कर रही है।

उत्तर प्रदेश अब लोगों ने रात के समय पंखे से दूरी बनाना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले एक हफ्ते तक प्रदेश में मौसम सामान्य ही रह सकता है। हालांकि कई जगह पर सुबह के समय हल्के से मध्यम कोहरा छाया रह सकता है।

कैसा रहेगा आने वाले दिनों का मौसम

8 नवंबर की सुबह यूपी (पूर्वांचल), बिहार, झारखंड समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में उषा अर्घ्य (छठ पूजा) दिया गया। मौसम विभाग ने 8 नवंबर के लिए अपडेट देते हुए कहा कि सुबह में पश्चिमी यूपी और पूर्वी यूपी में कई जगह पर कोहरा रहेगा, लेकिन दिन में मौसम साफ रहने की संभावना है। आने वाली 9, 10 और 11 तारीख में भी मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

कहां हो सकती है बारिश?

मौसम विभाग ने 7 और 8 नवंबर के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया था। हालांकि मौसम में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला। 8 नवंबर को जिन शहरों में बारिश हो सकती है उसमें इटावा, लखनऊ, बाराबंकी, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, गोंडा, एसके नगर, बस्ती, अयोध्या, कानपुर देहात, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, अम्बेडकरनगर, सुल्तानपुर, गोरखपुर, फतेहपुर, हमीरपुर, महोबा, चित्रकूट, प्रतापगढ़, जौनपुर, आजमगढ़, मालू, कौशाम्बी, वाराणसी, प्रयागराज और मिर्जापुर समेत कई शहरों का नाम शामिल है।