आजमगढ़। ठंड के मौसम में शासन की ओर से गरीबों को कंबल और अलाव की गर्मी पहुंचाने का प्रबंध किया जा रहा है। मंडल के तीनों के जनपदों के लिए शासन ने 99 लाख रुपये जारी किए हैं। इसमें से 90 लाख रुपये कंबल वितरण और नौ लाख रुपये अलाव जलवाने के लिए है।
आजमगढ़ मंडल के तीनों जनपदों आजमगढ़, मऊ और बलिया के लिए 99 लाख रुपये जारी किए गए है। आजमगढ़ जनपद के लिए 44 लाख रुपये जारी किए गए हैं। इसमें 40 लाख रुपये कंबल के लिए और चार लाख रुपये अलाव जलाने के लिए हैं। मऊ जनपद के लिए कुल 22 लाख रुपये जारी हुए हैं। इसमें 20 लाख रुपये कंबल वितरण और दो लाख रुपये अलाव जलवाने के लिए हैं। बलिया जनपद के लिए कुल 33 लाख रुपये जारी किए गए हैं। जिसमें 30 लाख रुपये कंबल और तीन लाख रुपये अलाव जलाने के लिए प्रदान किए गए हैं।
अभी ठंड नहीं पड़ रही है। लेकिन, शासन की ओर से गरीबों को गर्मी पहुंचाने के लिए धनराशि जारी कर दी गई है। आजमगढ़ के लिए 44 लाख रुपये का बजट जारी किया गया है। इससे कंबल वितरण के साथ ही चिह्नित स्थानों पर अलाव जलाने का कार्य किया जाएगा।
आजाद भगत सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व।