रिपोर्ट: अरुण यादव

आजमगढ़। डिस्ट्रिक्ट बार व जिला प्रशासन के बीच इस समय किराए को लेकर रस्साकशी चल रही है। बार की शिकायत पर एसडीएम सदर ने बृहस्पतिवार को बार का निरीक्षण किया। हालांकि अवकाश होने के कारण पैमाइश नहीं हो सकी और वह स्थलीय निरीक्षण कर वापस चले गए।

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व एसडीएम सदर सुनील कुमार धनवंता ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट बार के अध्यक्ष द्वारा एसडीएम को शिकायती पत्र सौंपा गया था। बताया कि मुख्तार खाना के नाम से दर्ज जमीन का निरीक्षण किया गया है। बताया कि बार के द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी। उनका कहना था कि जहां हमारा मुख्तारखाना है वहां का एक बार सीमांकन कराया जाए लेकिन आज अवकाश है। जिसके कारण बार के लोग यहां नहीं हैं। बार के सहयोग से पक्की पैमाइश कराई जाएगी। यहां दुकान दो प्रकार की हैं, एक बार को किराया देता है दूसरा नजारत को। ऐसे में यह एक पुराना मुद्दा बना हुआ है। जिसका निस्तारण करने का प्रयास किया जाएगा।