
बलिया । जिले के मनियर थाना क्षेत्र के रिगवन मठिया घाट पर मंगलवार सुबह नहाते समय चाचा- भतीजा गहरे पानी में डूब गए। सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी हुई है। समाचार लिखे जाने तक शवों की छानबीन जारी थी।
ये है पूरा मामला
क्षेत्र के नौवका बाबा के मेले में गोरखपुर से एक बस में सवार होकर श्रद्धालु आए थे। इसमें गोरखपुर थाना थाना क्षेत्र के चौरी चौरा के ग्राम खास डुमरी बसंत टोला निवासी भीम पटेल (30) पुत्र रामआग्रह पटेल व उनका भतीजा बीरु पटेल (15) पुत्र गोविंद पटेल आए हुए थे।
दोनों मंगलवार की सुबह रिगवन घाट पर सरयू नदी के किनारे परिजनों के साथ नहाने गए। इस दौरान गहरे पानी में चले गए, जिससे डूबने लगे। लोगों ने बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन बचा नहीं पाए।
इसके बाद दोनों की तलाश शुरू हुई। कड़ी मशक्कत के बाद भी सफलता नहीं मिल सकी है। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। वहीं वीरू की मां सुनी देवी दहाड़े मारकर रोने लगी। नदी में शव की तलाश की जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस भी जांच में जुटी हुई है।