आज़मगढ़। जिले के सिधारी थाना क्षेत्र के सिधारी रोड पर सोमवार सुबह एक सड़क हादसे में पूर्व सैन्य कर्मी अंबिका यादव  की मौत हो गई। वह साइकिल से दवा लेने जा रहे थे, तभी एक वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है ।

कंधरापुर थाना क्षेत्र के धरशन गांव निवासी अंबिका यादव सोमवार को दिन में 11 बजे साइकिल से सिधारी की ओर दवा लेने निकले थे। सिधारी रोड पर पहुंचते ही एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने तुरंत उन्हें एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अंबिका यादव दो पुत्रों और तीन पुत्रियों के पिता थे। उनकी मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।