रिपोर्ट:अरुण यादव

आजमगढ़। जिले के  दीदारगंज थाना क्षेत्र के भड़ेरिया गांव में मंगलवार की दोपहर को घर के भीतर छात्रा का फंदा से लटकता हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना के बाद गांव के लोगों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।

जौनपुर जिले के सरपतहा थाना क्षेत्र के बुट्टूपुर गांव निवासी 19 वर्षीय सलोनी विश्वकर्मा पुत्री बलवंत विश्वकर्मा दस माह की थी तभी उसकी मां की मौत हो गई थी। मां की मौत के बाद पिता ने दूसरी शादी कर ली, बेटी से कोई संबंध नहीं रहा। सोलनी बचपन से ही नाना लालजीत विश्वकर्मा के घर रहती थी। उसके मामा नहीं है। कुछ दिन बाद उसके नाना की भी मौत हो गई। उसका पालन पोषण उनकी नानी और मौसी ने की। सलोनी 12 वीं की छात्रा थी, नानी के साथ रहती थी। नानी मंगलवार की दोपहर में बाजार चली गईथी। शाम को घर लौटी तो दरवाजा अंदर से बंद था। आवाज लगाने पर अंदर से कोई आवाज नहीं आई तो नानी परेशान हो गई। इसके बाद पड़ोस के लोग आ गए। लोगों ने खिड़की से देखा तो कमरे के अंदर दुपट्टा के सहारे उसका शव फंदे से लटक रहा था। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।