बलिया । जिले की सदर कोतवाली पुलिस ने जनेश्वर मिश्र सेतु पर चेकिंग के दौरान एक स्कॉर्पियो से 200 ग्राम हेरोइन के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया। वह हेरोइन को शहर में बेचने आ रहे थे। पुलिस ने पांचों तस्करों पर संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया।
यह है पूरा मामला
पुलिस लाइन सभागार में शुक्रवार को एएसपी दक्षिणी कृपाशंकर ने पांचों तस्करों को पेश करते हुए कहा कि पकड़े गए तस्कर बिहार के अलग-अलग क्षेत्रों के रहने वाले हैं। जनेश्वर मिश्र सेतु स्थित पुलिस पिकेट पर कोतवाली पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी, उसी दौरान बिहार की तरफ से आ रही स्कॉर्पियो को रोकने का इशारा किया गया तो वाहन सवार भागने लगे। पुलिस टीम ने पीछा कर सभी को हिरासत में ले लिया।
वाहन की तलाशी के दौरान छोटी सी पॉलीथिन में मादक पदार्थ हिरोइन बरामद हुआ। इसकी कीमत करीब 40 लाख बताई जा रही है। पूछताछ में तस्करों ने बताया की पॉलीथिन को शहर में एक व्यक्ति को पहुंचाने जा रहे थे।
इन आरोपियों की हुई पहचान
पूछताछ में तस्करों की पहचान पिंटू कुमार निवासी बिहियां, अरविंद कुमार निवासी टिपुरा, थाना बिहियां जिला भोजपुर (आरा), लवकुश तिवारी निवासी विशुनपुरा थाना उदवन्त नगर, मुन्ना कुमार निवासी चंदवा थाना नवादा, विकास तिवारी निवासी धराहरा बिहियां भोजपुर बताया। तस्करों के पास से पांच मोबाइल व 1100 रुपये बरामद हुए। पुलिस ने पांचों तस्करों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय चालान कर दिया।