आजमगढ़। ऊंच-नीच जाति-पाँति, छुआछूतका भेद समाप्त करने के अभियान में भारत रक्षा दल द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी आज कलेक्ट्रेट स्थित रिक्शा स्टैंड पर सामूहिक खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। जिसका उदघाटन डिस्ट्रिक बार असोसिएशन आजमगढ़ के अध्यक्ष श्री अमित कुमार व अन्य अधिवक्ताओं ने एक साथ किया। उक्त आयोजन में लगे भारत रक्षा दल के हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव ने बताया कि कि हमारा दल अपने स्थापना काल 1997 से समाज में व्याप्त अन्याय, शोषण, भ्रष्टाचार के विरुद्ध संघर्ष करते हुए, सामाजिक एकता और जल- जंगल – जमीन- पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति भी अपने कर्तव्यों को निभा रहा है, हमारे वार्षिक कार्यक्रमों की शुरुआत प्रत्येक वर्ष जनवरी माह में सामूहिक खिचड़ी भोज से प्रारंभ होता है, इस भोज का आयोजन हमारे सभी इकाइयों के कार्यकर्ता अपने गांव-बाजार में इस महीने भर करेंगे, हमारे पूर्वजों ने खिचड़ी पर्व का आयोजन किया कि इस त्यौहार में खिचड़ी सब छोटे बड़े के घर में बने जिससे समता बनेगी। साथ ही यह त्यौहार ग्रामीण देसी उत्पादलाई गट्टा भेली, रस की महत्ता भी बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।