रिपोर्ट:अरुण यादव

आज़मगढ़। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के बदरका पुलिस चौकी अंतर्गत कटरा मोहल्ला निवासी गिलास पत्तल निवासी चंदन अग्रवाल के साथ बड़ा गणेश मंदिर के पास 3 लाख 92 हजार रुपए की लूट हुई है। पीड़ित चंदन ने बताया कि बैंक पैसा जमा करने के लिए निकला ही था कि गणेश मंदिर से लगभग 150 कदम की दूरी पर कोतवाली के सामने बंधे पर ही लूट हुई।

बताते चलें कि इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी लेकिन बड़ा सवाल ये है कि अपराधी आखिर फरार कैसे हो गए। कोतवाली से थोड़ी दूरी पर लूट को अंजाम देने में भी पुलिस से नहीं डरे।

वही शहर मे लूट की घटना के बाद एसपी हेमराज मीना ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया व मातहतों से जानकारी ली । इस दौरान एसपी ने कहा कि व्यापारी से बाइक सवार बदमाशों ने 3 लाख 92 हज़ार की लूट की वारदात को अंजाम दिए हैं। पुलिस ने इस घटना को चुनौती के रूप में लिया है। पुलिस की टीमें बदमाशों की तलाश में लगी है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।