
रिपोर्ट: हरिवंश चतुर्वेदी
आजमगढ़। जिले के हरैया ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले रौनापार विद्युत उपकेंद्र की ओर से गुरुवार को एक व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व अवर अभियंता विजय कुमार ने किया। उन्होंने दर्जनभर गांवों का दौरा करते हुए ग्रामीणों को आगामी विद्युत सेवा विशेष मेगा कैंप की जानकारी दी, कैम्प 19 जुलाई तक आयोजित किया जा रहा है।
इस विशेष कैंप में अधिशासी अभियंता, एसडीओ सहित विद्युत विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे। विजय कुमार ने ग्रामीणों को बताया कि इस मेगा कैंप का मुख्य उद्देश्य उपभोक्ताओं की बिजली से संबंधित समस्याओं का तत्काल समाधान करना है। चाहे वह बिल की गड़बड़ी हो, नया कनेक्शन लेना हो, ट्रांसफार्मर की समस्या हो या फिर लोड से संबंधित दिक्कतें – सभी विषयों पर मौके पर ही कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि जिन उपभोक्ताओं ने अब तक अपना बिजली बिल जमा नहीं किया है और जिन्होंने रजिस्ट्रेशन कराने के बावजूद बकाया नहीं चुकाया है, उन्हें नोटिस जारी किया गया है। उन्हें तीन दिन की मोहलत दी गई है कि वे विभाग से संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान कराएं और समय से बिजली बिल का भुगतान सुनिश्चित करें।
अवर अभियंता ने यह भी बताया कि यह कैंप विद्युत उपभोक्ताओं के लिए एक सुनहरा अवसर है, जिसमें वे बिना किसी भागदौड़ के अपनी शिकायतों को सीधे विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष रख सकते हैं। उन्होंने सभी ग्रामीणों से अपील की कि वे कैंप में पहुंचकर अपनी समस्याओं का समाधान कराएं।
कैंप के पश्चात विभाग द्वारा एक वृहद विद्युत चेकिंग अभियान भी चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत अवैध तरीके से बिजली का उपयोग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे उपभोक्ताओं पर एफआईआर दर्ज की जाएगी और जुर्माना भी लगाया जाएगा। विजय कुमार ने स्पष्ट किया कि विभाग अब बिजली चोरी को लेकर बिल्कुल भी लापरवाही नहीं बरतेगा।
इस मौके पर उनके साथ विभाग के कर्मचारी अखिलेश, संतोष कुमार सिंह, राम प्रसाद शुक्ला, वीरेंद्र सहित अन्य कर्मी भी मौजूद रहे। उन्होंने ग्रामीणों को पंपसेट कनेक्शन, घरेलू बिजली कनेक्शन, मीटर रीडिंग की पारदर्शिता और डिजिटल बिलिंग प्रणाली के बारे में जानकारी दी ।