दिल्ली। राजधानी दिल्ली में बाबा साहेब अंबेडकर मेडिकल कॉलेज की 13 महिला एमबीबीएस छात्रों ने सहायक प्रोफेसर सलीम शेख पर शारीरिक शोषण और यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया। मामले को लेकर लोगों में भारी गुस्सा और आक्रोश है। कॉलेज के बाहर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है जिसको लेकर पुलिस की तैनाती की गई है।
मेडिकल कॉलेज के बाहर यौन शोषण के खिलाफ छात्रों ने प्रदर्शन किया। फिलहाल प्रशासन के साथ बातचीत चल रही है। मेडिकल कॉलेज के प्रमुख ईश्वर सिंह का कहना है कि ऐसा कोई मामला नहीं है। अंबेडकर कॉलेज से संबंधित मेडिकल कॉलेज में एक असिस्टेंट प्रोफेसर पर मेडिकल की छात्राओं ने यौन शोषण का आरोप लगाया था। इसी मामले में आज कई संगठनों ने प्रशासन के कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर पुलिस ने प्रशासन से मिलकर छात्रों को समझाया फिलहाल बातचीत जारी है।