रिपोर्ट:अरुण यादव

आजमगढ। जिले के रानी की सराय थाना क्षेत्र के कोठिया गाव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक किशोरी ने फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर लिया। सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

रानी की सराय थाना के कोठिया गाव निवासी दिक्षित विश्वकर्मा सोमावार को घर पर अकेली थी। परिजन  पडोस की शादी मे गये थे।  रात करीब आठ बजे किशोरी के पिता घर पहुचे तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला। उन्होंने दरवाजा खोलने के लिए कई बार आवाज लगाई तो भी दरवाजा नहीं खुला, किसी अनहोनी की आशंका पर उन्होनें किसी तरह से दरवाजे को खोल और घर अंदर घुसे तो देखे तो पुत्री को फाँसी के फंदे पर लटका दे ख सत्र राह गए।  किशोरी पंखे मे दुपट्टे के सहारे लटक रही थी।  पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।