
बदायूं । जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। अलापुर थाना पुलिस ने गला दबाकर महिला की हत्या के मामले का शुक्रवार को खुलासा किया। मामले में पति और सास को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने सास को जेल भेज दिया है। वहीं, नाबालिग होने के चलते पति को बाल सुधार गृह बरेली भेजा गया है।
पूछताछ में पति ने बताया कि उसकी पत्नी ढाई माह की गर्भवती थी। उसने बताया कि उसके संबंध पत्नी से शादी से पहले के चले आ रहे हैं, लेकिन उसने गर्भवती होने की बात कभी नहीं बताई।
अलापुर कस्बा के वार्ड एक निवासी यादराम के 17 साल के बेटे की शादी शाहजहांपुर के गढ़िया रंगीन के गांव डभौरा सिमरा निवासी रामनिवास की बेटी नीरज से 22 जनवरी को हुई थी। यादराम का बेटा और नीरज ममेरे-फुफेरे भाई-बहन थे।
दोनों के पहले से ही प्रेम संबंध थे। इस वजह से परिवार की रजामंदी से दोनों की शादी हुई थी। बुधवार रात युवक ने परिवार के लोगों के साथ मिलकर नीरज की गला दबाकर हत्या कर दी थी।
पुलिस ने आरोपी को पकड़ा
मृतका के पिता ने बेटी के पति, ससुर यादराम, सास कांति, जेठ रवि, ननद अंजू चचिया ससुर लालाराम, और दिनेश के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। शुक्रवार को पुलिस ने मृतका के पति और सास को गिरफ्तार कर पूछताछ की।
पत्नी ने छिपाई थी गर्भवती होने की बात
पूछताछ में आरोपी पति ने बताया कि उसने शादी खुद की मर्जी से की थी, लेकिन नीरज ने गर्भवती होने की बात उससे छिपाई थी। जब वह विदा होकर घर आई तो उसने कहा कि वह ढाई माह की गर्भवती है। होने वाला बच्चा उसका है। नीरज की बात पर उसे विश्वास नहीं हुआ।
तरह-तरह की बातें करने लगे परिवार के लोग
उधर, यह बात जब परिवार के लोगों को पता लगी तो वह तरह-तरह की बातें करने लगे। परिवार के लोग ही ताने देने लगे, जिसे वह बर्दाश्त नहीं कर पा रहा था। बुधवार की रात उसने नीरज से बच्चे के बारे में फिर जानकारी की। इस पर वह विवाद करने लगी।
कहने लगी कि गर्भ में पल रहा बच्चा उसी का है। इस दौरान वह तैस में आ गया। विवाद होने के बाद परिवार के लोगों से मिला। वहां भी उसे ताने मिले। इसके बाद उसने कमरे में जाकर पत्नी का गला दबा दिया। तुरंत ही उसकी मौत हो गई।
सास को भेजा गया जेल, पति को बाल सुधार गृह
पुलिस ने आरोपी पति के नाबालिग होने के चलते उसे बाल सुधार गृह बरेली भेजा है, जबकि सास कांति को जेल भेजा है। इंस्पेक्टर धनंजय सिंह ने बताया आरोपियों ने हत्या की बात स्वीकार की है। दोनों ने मृतका के गर्भवती होने के शक में हत्या की थी। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।