रिपोर्ट: दीपक चौरसिया

आज़मगढ़। जिले के कप्तानगंज थाना के अमिलाई पेट्रोल पंप के पास  सड़क दुर्घटना में 22 वर्षीय प्रीति निषाद की मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बुधवार की सुबह 8 बजे अहरौला से निजी बस से प्रीति घर लौट रही थी। बस जैसे ही अमिलाई पेट्रोल पंप के पास रुकी, प्रीति बस से उतरने लगी, तभी अचानक बस चल पड़ी। इस दौरान प्रीति बस के पिछले पहिए के नीचे आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही कप्तानगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रीति चार बहनों में तीसरे नंबर पर थीं। हादसे की खबर से उनके परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है।