
रिपोर्ट: अरुण यादव
आज़मगढ़। पुलिस ने रविवार को असवनिया नहर पुलिया के पास एक चोर को चोरी की बाइक और उसके पार्ट्स के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी इंदल बरदह थाना क्षेत्र के बेलाखास गांव का निवासी है।
पुलिस ने गोडहरा बाजार में संदिग्ध हालत में एक बाइक चालक को पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम इंदल बताया और कबूल किया कि उसके पास मौजूद बाइक के साइलेंसर, पहिया और रिम अक्तूबर 2024 में अठरही माता मंदिर, महुजा नेवादा के पास से चुराई गई बाइक के हैं। उसने बताया कि चोरी की बाइक के ज्यादातर हिस्से वह पहले ही कबाड़ियों को बेच चुका है और बचे हुए पार्ट्स को जौनपुर में बेचने जा रहा था।