
रिपोर्ट: अरुण यादव
आजमगढ़। जिले के निजामाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम रानीपुर के प्रधान प्रकाश यादव पर गोली मारने के मामले में पुलिस ने तीसरे आरोपी अजीत यादव उर्फ मोनू यादव को गिरफ्तार कर लिया। मामले में पप्पू यादव व दुबई यादव को 31 मई को गिरफ्तार किया जा चुका है। पीड़ित के पिता राजबली यादव की तहरीर पर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। पहले दो आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद लगातार अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही थी। बृहस्पतिवार की सुबह उपनिरीक्षक मोहम्मद शमशाद खां व टीम ने रानीपुर में आरोपी अजीत यादव को गिरफ्तार किया। आरोपी अजीत यादव थाना क्षेत्र के चुनहटा गांव का निवासी है।