रिपोर्ट: अरुण यादव

आजमगढ़। जिले के  मुबारकपुर थाना क्षेत्र के बम्हौर गांव में तीन जून को विवाह समारोह के दौरान लावा परछन के समय हुई मारपीट मामले में बुधवार की रात एक और नामजद वांछित आरोपी अरमान को गिरफ्तार कर लिया। अब तक इस मामले में कुल चार आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

घटना के अनुसार राकेश कन्नौजिया के विवाह समारोह में जब महिलाएं लावा परछन के लिए पोखरे पर जा रही थीं, तभी दूसरे वर्ग के लड़कों ने महिलाओं का वीडियो बनाना शुरू किया और छेड़खानी व आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं। विरोध करने पर मारपीट और जान से मारने की धमकी दी गई। इस मामले में थाना मुबारकपुर में कई गंभीर धाराओं के साथ-साथ एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था। मुबारकपुर थाना प्रभारी निहार नंदन कुमार ने बताया कि टीम ने बुधवार की रात बम्हौर स्थित मस्जिद के पास से नामजद आरोपी अरमान को गिरफ्तार कर लिया। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।