लखनऊ। केंद्रीय बजट में 12 लाख रुपये तक की आय को आयकर से मुक्त किए जाने का सीधा लाभ उत्तर प्रदेश के 10 लाख राज्य कर्मचारियों को मिलेगा। सर्वाधिक आबादी वाले इस राज्य में आयकर सीमा बढ़ाने जाने का फायदा मिलने से शिक्षकों व कर्मियों को बड़ी राहत मिलेगी। वहीं वरिष्ठ नागरिकों व पेंशनर्स को भी लाभ मिलेगा।

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष हरि किशोर तिवारी कहते हैं कि आयकर की सीमा बढ़ाए जाने से छह लाख राज्य कर्मचारी इससे सीधे लाभान्वित होंगे। यूपी में सातवें वेतनमान वाले 2,800 ग्रेड-पे वाले सभी कर्मचारी आयकर की सीमा से बाहर हो गए हैं। वहीं 4.50 लाख शिक्षकों को भी अब इनकम टैक्स नहीं देना पड़ेगा।

पेंशनर्स को भी मिलेगा लाभ

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय उपाध्यक्ष डा. आरपी मिश्रा कहते हैं कि बजट से शिक्षकों को बड़ी राहत मिली है। जो उम्मीद की जा रही थी उससे भी आगे बढ़कर उपहार शिक्षकों व कर्मियों को मिला है। उप्र सचिवालय संघ के पूर्व अध्यक्ष यादवेन्द्र मिश्रा कहते हैं कि पेंशनर्स को भी इसका लाभ होगा।

प्रदेश में 11 लाख पेंशनर्स हैं। आयकर की सीमा से ज्यादातर बाहर हो जाएंगे। यही नहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए टैक्स छूट की सीमा दोगुणी की गई है।