आजमगढ़। जिले के मुबारकपुर थाना के  बम्हौर गांव में लावा परछन के समय वीडियो बनाने को लेकर हुए विवाद में पुलिस ने शनिवार को तीन और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में अब तक प्रधान रहमान सहित 11 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।

घटना तीन जून की है, जब मुबारकपुर थाना क्षेत्र के बम्हौर गांव निवासी संदीप कन्नौजिया ने थाने में तहरीर दी थी कि राकेश कन्नौजिया के विवाह के अवसर पर लावा परछन की रस्म के लिए महिलाएं व युवतियां पोखरे की ओर जा रही थीं। तभी दूसरे समुदाय के लड़कों ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया और युवतियों के साथ अभद्र व्यवहार व छेड़छाड़ करने लगे। इसका विरोध करने पर पीड़ित पक्ष के लोगों के साथ मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी भी दी गई। मुबारकपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। थाना प्रभारी निहार नंदन ने बताया कि इस मामले में अब तक अबूजैद, अरमान, वसीम, मो. मोअज्जम, एहतेशाम, एक किशोर अपचारी, रहमान व आलम उर्फ हीटलर (ग्राम प्रधान) गिरफ्तार किए गए थे। शनिवार को अरबाज, नदीम उर्फ नदीम शमीम शेख व भुल्लन उर्फ मोहम्मद मुस्तकिन सहित आदि शामिल हैं।