रिपोर्ट: अरुण यादव

आज़मगढ़। पुरानी रंजिश को लेकर  करीब डेढ़ माह पूर्व सरायमीर थानां क्षेत्र के नोनारी बाजार में फायरिंग करने वाले  तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर इनके कब्जे से लाइसेंसी DBBL गन व कारतूस बरामद किया है।


बीते 8 फ़रवरी  को शिकायत प्रकोष्ठ/ एफआईआऱ काउण्टर कार्यालय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के यहां से प्राप्त प्रार्थना पत्र बावत आवेदक साजिद खाँ पुत्र नियाज अहमद निवासी ग्राम कौरागहनी थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ को विपक्षीगण द्वारा मुकदमेंबाजी की पुरानी रंजिश व जमीनी विवाद को लेकर दिनांक 04.02.25 को गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देते हुए, हत्या करने की नियत से आवेदक को विपक्षी ओवैदुल्लाह,एनामुलहक अपने पिता के ललकारने पर अपने लाइसेंसी बन्दूक से जान मारने के नियत से फायर करने के संबंध में दिया गया था । जिसके आधार पर पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना कर रही थी।

आज  प्रभारी निरीक्षक यादवेन्द्र पाण्डेय मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त  इब्राहिम पुत्र स्व. मतलूब, एनायमतुल्लाह पुत्र स्व0 मतलूब और ओबैदुल्लाह पुत्र एनामुल हक निवासीगण नोनारी सरायमीर आजमगढ़ को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके कब्जे से एक DBBL गन और कारतूस बरामद किया है।