
रिपोर्ट: अरुण यादव
आजमगढ़। जिले के मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के ईटैली के पास शनिवार की रात जनसेवा केंद्र संचालक मु. हकीम से हुई लूट की घटना में पुलिस तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
बताते चले किशनिवार को दरियापुर नेवादा (रोवांपार) गांव निवासी मो. हकीम क्षेत्र के इटैली बाजार में जनसेवा केंद्र चलाते हैं। उनकी दुकान पर गांव के जावेद व आफताब भी काम करते हैं। शनिवार की रात मो. हकीम जावेद व आफताब को दुकान पर छोड़कर बाइक से गांव के ही रहने वाले शाह आलम से मिलने के लिए मेंहनाजपुर बाजार में उसके केंद्र पर गया।
वहां पर शाह आलम के केंद्र के सामने उसने बाइक खड़ी की। शाह आलम की दुकान पर गांव के ही शहाबुद्दीन भी काम करते हैं। शहाबुद्दीन हकीम की बाइक लेकर मो. हकीम के केंद्र पर पहुंचा और वहां काम कर रहे दरियापुर नेवादा गांव निवासी जावेद व आफताब को घर चलने को कहा।
जावेद व आफताब बैग में रखे एक लाख 90 हजार रुपये को घर ले जाने के लिए एक ही बाइक पर तीनों बैठें और घर की ओर चल पड़े। वह इटैली बाजार से करीब एक किमी दूर कूबा पीजी कॉलेज के पास पहुंचे थे कि पीछे से आ रहे बाइक सवार तीन बदमाशों ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इससे तीनों जमीन पर गिर पड़े। जब तक तीनों खड़े होते तब तक बदमाशों ने पैसे से भरे बैग लेकर भाग निकले।इस घटना में पुलिस ने पुलिस अज्ञात के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है।
एसपी सिटी मधुवन कुमार सिंह ने बताया कि घटना के खुलासा के लिए पुलिस की तीन टीमे गठित की गई है। बदमाशो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।