
रिपोर्ट: अरुण यादव
आज़मगढ़। जिले के बरदह थाने के पुलिस में आवाज तमंचा हुआ कारतूस के साथ विकास कुमार नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया।
रविवार को उप निरीक्षक कुलदीप कुमार मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त विकास कुमार पुत्र महेन्द्र निवासीग्राम अहिरौली थाना बरदह जनपद आजमगढ को कृतमलपुर अहिरौली मार्ग बहद ग्राम अहिरौली से गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से एक अदद तमन्चा 12 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ।