
आजमगढ़। जिले के रौनापार थाने की पुलिस ने शनिवार को क्षेत्र की एक महिला के साथ छेड़खानी, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के मामले में वांछित हिस्ट्रीशीटर को भीखपट्टी पोखरे के पास से गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी अब्दुल्ला चांदपट्टी गांव का निवासी है। उसके खिलाफ रौनापार थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। थाना प्रभारी अनुपम जायसवाल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ अब तक 10 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें गैंगस्टर एक्ट व पशु क्रूरता अधिनियम के मामले शामिल हैं। संवाद