
रिपोर्ट: अरुण यादव
आज़मगढ़। जिले के महराजगंज थानां क्षेत्र के नरोत्तमपुर गांव में 23 दिन पूर्व हुई सनी मिश्रा की हत्या की घटना में पुलिस ने दो हत्यारोपियों राकेश यादव और सिद्धार्थ यादव उर्फ गोलू को देवनपुर पेट्रोल पम्प के पास से गिरफ्तार किया है।
बीते 6 जून को वादी अमरजीत मिश्रा पुत्र रामपति मिश्रा ग्राम-नरोत्तमपुर(सूर्यमन) कोतवाली महराजगंज जनपद-आजमगढ़ द्वारा लिखित तहरीर दिया गया कि आवेदक के लड़के शनि मिश्रा चोटिल हालत में खेत में मिला डाक्टर द्वारा आवेदक के लड़के को मृत बताया गया । आवेदक को आशंका थी कि आवेदक के लड़के की हत्या कर दी गई है। जिसके संबंध में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। मामले की विवेचना व0उ0नि0 कैलाश सिंह यादव द्वारा सम्पादित की जा रही है दौराने विवेचना व साक्ष्य संकलन से अभियुक्त राकेश यादव पुत्र रामवदन यादव , सिद्धार्थ यादव उर्फ गोलू पुत्र रामवदन यादव निवासीगण ग्राम विशुनपुर (राढी का पुरा) थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ का नाम प्रकाश में लाया गया ।
शनिवार को व0उ0नि0 कैलाश सिंह यादव मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वाछिंत अभियुक्त राकेश यादव पुत्र रामवदन यादव और सिद्धार्थ यादव उर्फ गोलू पुत्र रामवदन यादव निवासीगण ग्राम विशुनपुर (राढी का पुरा) थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ को देवनपुर पेट्रोल पम्प के पास से गिरफ्तार कर लिया।