
रिपोर्ट:अरुण यादव
आज़मगढ़। जिले के मेहनगर थाने की पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
28 फरवरी 2025 को जिलाधिकारी महोदय आजमगढ़ के द्वारा अनुमोदित शुदा गैंगचार्ट के बाबत प्र0नि0 तरवा कमलेश कुमार पटेल की तहरीरी सूचना के आधार पर थाना तरवा पर पर मुकदमा गैंगेस्टर एक्ट बनाम अभियुक्तगण संजय राजभर पुत्र जयप्रकाश राजभर, सूरज राजभर पुत्र जमुना राजभर,दुर्गेश राजभर उर्फ किशन पुत्र बबलू राजभर निवासीगण ग्राम उँचहुआ थाना तरवाँ जनपद आजमगढ। के विरुद्ध पंजीकृत हुआ था । विवेचना प्र0नि0 मेंहनगर द्वारा संपादित की जा रही है।
मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक मेहनगर अनुराग कुमार मय द्वारा मुखबिर खास की सूचना गैंगस्टर एक्ट में वांछित वांछित अभियुक्तगण संजय राजभर पुत्र जयप्रकाश राजभर, और सूरज राज पुत्र जमुना राजभर निवासीगण ग्राम उँचहुआ थाना तरवाँ जनपद आजमगढ को गोपालपुर बाजार से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।