रिपोर्ट:अरुण यादव
आजमगढ़। जिले के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के पुजारीगंज गांव के समीप दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी। जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। स्थानीयों की मदद से घायल युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया वही शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार फूलपुर कस्बा निवासी मोहम्मद सैफ बाइक से सरायमीर की तरफ से फूलपुर वापस आ आ रहा था वह जैसे ही पुजारीगंज गांव के पास पहुचा की सामने से आ रही बाइक से टकरा गया। हादसे के बाद आसपास के लोगो ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र फूलपुर लाया गया। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने मोहम्मद सैफ को जिला अस्पताल आजमगढ़ के लिए रेफर कर दिया। राहुल और प्रिंस निवासीगण बस्ती थाना सरायमीर को निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। वही उपचार के दौरान मो सैफ(19) पुत्र जलालुद्दीन की मौत हो गयी।