रिपोर्ट: अरुण यादव

आजमगढ़। जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के मोहब्बतपुर गांव के समीप पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के सर्विस लेन पर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में एक युवक की मौत हो गई वही तीन युवक जिंदगी और मौत से जूझ रहे है।
मुबारकपुर थाना क्षेत्र के मोहब्बतपुर के समीप पूर्वांचल एक्सप्रेस- वे के सर्विस लेन पर  आज तेज़ रफ्तार दो बाइकों की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के बाद दोनों बाइकों पर सवार चार युवक घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उपचार के दौरान  अल्तमस निवासी मोहल्ला पूरा दीवान की मौत हो गई। जबकि घायल अरसलान,  मोहम्मद जिलानी और परवेज अली गंभीर रूप से घायल है जिनका उपचार चल रहा है।  सूचना के बाद मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।