
गाजीपुर । जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के उचौरी मलहिया बागीचे में शुक्रवार की सुबह दो बाइक पर सवार चार अज्ञात हत्यारों ने गोली मारकर दो युवकों की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर बाइक सवार हत्यारे फरार हो गए। घटना से आक्रोशित ग्रामीण ने घटना स्थल पर शव को रोक दिया।
डीएम और एसपी को मौके पर बुलाने की जिद पर अड़ गए। एसपी सिटी और पुलिस काफी मनौव्वल में जुटी हुई है, लेकिन खबर लिखे जाने तक सफलता नहीं मिली थी। सुबह 11.30 बजे से 2 बजे तक पुलिस शव नहीं उठा सकी थी।
जानकारी के अनुसार, चिलौनाकला रामपुर निवासी अमन चौहान (20) और अनुराग सिंह (20) उचौरी मलहिया बागीचे में 11.30 बजे मौजूद थे। इसी दौरान दो बाइक सवार चार हत्यारे पहुंचे और अमन चौहान और अनुराग सिंह को ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी।
गोलियों की तड़तड़ाहट सुन जबतक गांव के लोग घटना स्थल पर पहुंचते हत्यारे वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई।
इसके बाद परिजन और ग्रामीण, डीएम-एसपी को मौके पर बुलाने की मांग को लेकर शव उठाने नहीं दिया। जानकारी होने पर एसपी सिटी ज्ञानेंद्र प्रसाद मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के मान-मनौव्वल में जुट गए, लेकिन अब तक सफलता नहीं मिल सकी है। पुलिस ने घटनास्थल तीन खोखा भी बरामद किया।