

मुजफ्फरनगर। भोकरहेडी- बसेड़ा मार्ग पर पेड़ से टकराने पर सीएनजी किट लगी कार में भीषण आग लग गई। इस हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर है। इस दर्दनाक हादसे को जिसने भी देखा, वह सहम गया।
भोपा थाना क्षेत्र के गांव सीकरी निवासी 35 वर्षीय राजीव पुत्र सेवाराम, 34 वर्षीय मैनपाल पुत्र बृजपाल और संजीत पुत्र स्वर्गीय सतपाल वैगनार कार से होली पर गांव बहुपुरा में रिश्तेदारी में मिलने गए थे। शुक्रवार दोपहर बाद भोकरहेडी- बसेड़ा मार्ग पर ट्रैक्टर ट्राली से बचने के चक्कर में कार अनियंत्रित हो गई और पेड़ से जा टकराई।
आसपास खेतों में काम कर रहे किसान भोकरहेडी निवासी भारती सहरावत व रहमतपुर निवासी योगेन्द्र ने राहगीरों की मदद से संजीत को कड़ी मशक्कत कर कार से बाहर खींच लिया।
ग्रामीणों ने बताया कि राजीव व मैनपाल कार में आगे की ओर बैठे हुए थे। दोनों के पैर फंसे होने के कारण उनको नहीं निकाला जा सका। इसके बाद कार में लगी सीएनजी किट का सिलिंडर जोरदार धमाके साथ फट गया। कार धू-धू कर जलने लगी। दोनों युवकों की कार में ही दर्दनाक मौत हो गई। दोनों युवक बुरी तरह चिल्ला रहे थे, मगर उनको बचाया नहीं जा सका। यह देखकर वहां मौजूद कई लोगों की आंखों से आंसू आ गए और कुछ लोग सहम गए। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग टीम ने कार में लगी आग को बुझाया।
एंबुलेंस से घायल संजीत को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक राजीव की पत्नी सरिता व उसके तीन बच्चे और मैनपाल की पत्नी गीता और उसके दो बच्चों सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।