

मऊ। जिले के घोसी कोतवाली क्षेत्र के परवेजपुर चौथीमिल के पास दो बाइक में आमने- सामने की टक्कर हो गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है।
हादसे से 10 घंटे पहले थाना क्षेत्र में एक और हादसा हुआ। जिसमें दो युवकों की मौत हो गई थी। शुक्रवार को तीनों मृतकों का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार किया। घटना से दो गांव में होली का त्यौहार मातम में बदल गया।
जानकारी के अनुसार मधुबन थाना क्षेत्र के बक्शुपुर गांव निवासी दिनेश पुत्र गुलाब चन्द्र गांव के ही विवेक पुत्र श्रीकांत के साथ घोसी आया हुआ था। इसके बाद दोनों बाइक से अपने गांव लौट रहे थे। अभी दोनों कोतवाली क्षेत्र के परवेजपुर चौथीमिल के पास ही पहुंचे थे कि सामने से आ रही दूसरी बाइक से टक्कर हो गई। जिससे बिना हेलमेट के बाइक चला रहे दिनेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि विवेक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजवाया। वहीं घायल को जिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया।