प्रयागराज में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के दफ्तर के बाहर नौकरी की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं के प्रदर्शन के चौथे दिन समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि दुनिया में वो ताकत नहीं बनी है जो किसी के मन को हिरासत में ले सके। जुड़ेंगे तो जीतेंगे का नारा दोहराते हुए अखिलेश यादव ने कहा है कि आंदोलन तन से नहीं, मन से लड़े जाते हैं। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि गुरुवार की सुबह सादी वर्दी में पुलिस के लोग आए और लगभग 10-11 बच्चों को जबर्दस्ती उठाकर ले गए हैं।

अखिलेश ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेने की खबर फैलने के बाद सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्वीट किया है- “भाजपा की अहंकारी सरकार अगर ये सोच रही है कि वो इलाहाबाद में UPPSC के सामने से आंदोलनकारी अभ्यर्थियों को हटाकर, युवाओं के अपने हक के लिए लड़े जा रहे लोकतांत्रिक आंदोलन को खत्म कर देगी, तो ये उसकी ‘महा-भूल’ है। आंदोलन तन से नहीं मन से लड़े जाते हैं और अभी तक वो ताकत दुनिया में नहीं बनी जो मन को हिरासत में ले सके। जुड़ेंगे तो जीतेंगे!”

छात्र-छात्रा आयोग द्वारा यूपीपीसीएस की परीक्षा दो पाली में कराने और उसकी वजह से नंबरों के नॉर्मलाइजेश के फैसले का विरोध कर रहे हैं। स्टूडेंट्स का आरोप है कि नॉर्मलाइजेशन के नाम पर पिछले दरवाजे से लोगों को नौकरी दी जा सकती है। छात्र-छात्रा दूसरे राज्यों का हवाला देकर कह रहे हैं कि जब सभी जगह एक शिफ्ट में भर्ती परीक्षा हो सकती है तो यहां दो शिफ्ट में क्यों करवाई जा रही है।