रिपोर्ट: अरुण यादव

आज़मगढ़। जिले के रौनापार थाना क्षेत्र के सेठाकोली गांव में एक परिवार पर हुए जानलेवा हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि एक पक्ष दूसरे पक्ष पर हमला कर रहा है। यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। इस हमले में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

पीड़ित परिवार का आरोप है कि उन्होंने थाना रौनापार में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि हमलावरों ने ईंट-पत्थरों से परिवार पर हमला किया, जिससे भगदड़ मच गई।

पीड़ित परिवार का कहना है कि हमले की वजह एक पुराना जमीनी विवाद है, जिसे लेकर दोनों पक्षों में पहले भी कहासुनी हो चुकी थी। पीड़ितों का आरोप है कि पुलिस हमलावरों पर कार्रवाई करने के बजाय चुप्पी साधे हुए है, जिससे पीड़ित परिवार खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है।

एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि पुलिस को वायरल वीडियो की जानकारी हो गई है। यह मामला जमीनी विवाद से जुड़ा है और इसमें निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।