आज़मगढ़। किशोरी के अपहरण के अभियोग में वांछित एक अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बीते 5 नवम्बर 2023 को वादी मुकदमा थाना महराजगंज आजमगढ़ ने थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर दिया कि विपक्षी हरेन्द्र चौहान पुत्र रामदरश चौहान निवासी बीबीपुर थाना महराजगंज जिला आजमगढ़ द्वारा वादी की बहन उम्र -16 वर्ष को बहला फुसलाकर भगा ले गया है, के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 345/23 धारा 363/366 बनाम हरेन्द्र चौहान पुत्र रामदरश चौहान निवासी बीबीपुर थाना महराजगंज जिला आजमगढ़ के पंजीकृत किया गया ।
9 अप्रैल को वरिष्ठ उप निरीक्षक दल प्रताप सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त हरेन्द्र चौहान पुत्र रामदरश चौहान निवासी बीबीपुर थाना महराजगंज जिला आजमगढ़ को नया चौक से आगे राजेसुल्तानपुर मोड़ के पास से समय करीब 18.05 बजे गिरफ्तार कर लिया।