लखनऊ। प्रदेश में इन दिनों मौसम कभी बारिश तो तभी धूप की आंख-मिचौली खेल रहा है मौसम का मिजाज एकदम बदला हुआ सा नजर आ रहा है। बीते दिनों से तेज हवाएं चल रही है तो वहीं इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से बारिश और तेज हवाओं के साथ आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है।

पश्चिमी यूपी के आगरा, मुरादाबाद समेत कई इलाकों में आज तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है तो वहीं पूर्वी यूपी में अगले तीन दिन ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान जताया गया है।

मौसम विभाग के मुताबिक यूपी में आज 20 मार्च को प्रदेश के दोनों संभाग पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है। इस दौरान 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से तेज झोंकेदार हवाएं चलने की चेतावनी जारी की गई है और मेघ गर्जन के साथ बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। शुक्रवार को भी ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है।

यूपी के 29 जिलों में आंधी तूफ़ान के साथ बारिश का अलर्ट
यूपी के 29 जिलों में आज कई जगहों पर बारिश का अलर्ट जारी किया गया हैं।  प्रदेश में गुरुवार को आगरा, मथुरा, हाथरस, अलीगढ़, नोएडा, ग़ाज़ियाबाद, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर, बागपत, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर, बिजनौर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, जौनपुर, कौशांबी, आजमगढ़, मऊ, वाराणसी, संत रविदास नगर, प्रयागराज, मीरजापुर, सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर और बलिया में तेज हवाओं और बिजली की चमक के साथ बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है हालांकि इसके बाद किसी तरह के बदलाव का अनुमान नहीं है।. इस बीच पिछले 24 घंटों में बांदा में सबसे गर्म जनपद रहा। यहां अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।  जबकि कानपुर में सबसे कम तापमान 12.7 डिग्री सेल्सियस रहा।