आजमगढ़। जिले के फूलपुर तहसील के अम्बारी स्थित गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना (प्रथम और द्वितीय) इकाई का समापन समारोह धूम-धाम से किया गया । इस दौरान महाविद्यालय की स्वयंसेविकाओ के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । आज के ताने-बाने पर आधारित नाटक गड्ढा की प्रस्तुति देख लोग भावविभोर हो गये । मां सरस्वती पर आधारित सामुहिक गीत , नाटक – जनता ,पुलिस ,नेता ,अधिकारी, एवं कर्मचारियों पर व्यंग्य पर आधारित नाटक प्रस्तुत किया गया । कविता पाठक के द्वारा महाशिवरात्रि पर शिव गीत पर डान्स प्रस्तुत किया गया । स्वयंसेविकाओ ने स्वच्छता पर आधारित नुक्कड़ नाटक के माध्यम से साफ सफाई पर ध्यान देने की अपील किया । गोल्डी प्रजापति के द्वारा गीत हाय रे समाज तेरा इंसाफ कैसा, दहेज पर गीत की प्रस्तुति द्वारा मन मोह लिया। सोशल मीडिया के गिरफ्त से होने वाले पारिवारिक, सामाजिक नुकसान के बारे में नाटक प्रस्तुत किया । मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य हरिबंश यादव और विशिष्ठ अतिथि रमा बाई राजकीय महिला स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय अंबेडकर नगर के इतिहास असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर अनूप पांडेय ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना से व्यक्तित्व और कृतित्व में विकास होता है ,समाज सेवा के साथ साथ राष्ट्र सेवा की भावना जागृत होती है । इसके बाद सम्मान समारोह आयोजित किया गया ।