आजमगढ़। जिले के के विकास खण्ड सठियांव क्षेत्र के ग्राम पंचायत सीही निवासी 20 वर्षीय रामजीत चौहान प्लास्टिक एनीमिया जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है। जिसका इलाज च्ळप् लखनऊ में चल रहा है। च्ळप् के डॉक्टरों द्वारा इलाज के लिए 15 लाख रुपए के खर्च होने का एस्टीमेट दिया गया है और ब्लड की भी आवश्कता है। रामजीत चौहान अत्यंत गरीब परिवार से है और इलाज को लेकर उसके परिवार वाले लाचार व मजबूर हैं। आने वाले खर्च को लेकर मुख्यमंत्री सहायता कोष से 2 लाख रुपए और प्रधानमंत्री राहत कोष से 3 लाख रुपए कुल 5 लाख रुपए मिला है। लेकिन अभी भी 10 लाख रुपए की और आवश्कता है। जिसके सम्बंध में असहाय पीड़ित रामजीत चौहान की दवा इलाज व सलामती के लिए सामाजिक कार्यकर्ता रामकुंवर यादव के नेतृत्व में लोगों ने झोली फैलाई और भ्रमण किया। सिही गांव के ग्रामीणों ने भिक्षाटन के प्रथम दिन बासठ हजार पांच सौ इक्कीस रुपए से झोली भर दी। इस नेक पहल के अवसर पर मुहिम में रामकुंवर यादव के साथ अंगद यादव, हरी राजभर, डॉ राकेश यादव, रामप्रवेश यादव (जिला पंचायत सदस्य), अवधेश यादव, प्रबंधक स्वामी नाथ मौर्य, राहुल यादव, पंचम यादव, बालचन्द चौहान, सत्येंद्र चौहान, सूर्यनाथ राजभर, अजय चौहान, मोहम्मद शहबाज, मोहम्मद मुनीश, हैपी पंडित, राजमती चौहान, लीलावती चौहान, कौशल चौहान, सोनू चौहान (क्षेत्र पंचायत सदस्य), अवधेश चौहान (प्रधान), मुनिलाल चौहान (पूर्व प्रधान) अनिल चौहान (सदस्य क्षेत्र पंचायत) समेत अन्य ग्रामीणों ने भिक्षाटन में हिस्सा लिया।भिक्षाटन की कुल धन राशि पीड़ित रामजीत को सौंप दी गई।