आज़मगढ़। जिले के गम्भीरपुर थाने की पुलिस ने मारपीट करने वाले 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्ज़े से तमंचा व कारतूस बरामद किया है।
बात दे कि बीते 26 अप्रैल को वादी मुकदमा जलालुद्दीन पुत्र फकीर मुहम्मद शाह निवासी रसूलपुर बाजबहादुर थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया था कि अभियुक्तों सद्दाम पुत्र नजीर उम्र करीब 25 वर्ष, सलमान उर्फ सोनू पुत्र कब्बर समस्त निवासी ग्राम रसूलपुर बाजबहादुर थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ द्वारा वादी व उनके परिजनो को गाली गलौज देते हुए मारपीट कर गम्भीर रुप से घायल कर दिया गया जिसके सम्बन्ध में थाना गम्भीरपुर पर मु0अ0सं0- 147/2024 धारा 323/504/506/336/308/34 भादवि0 पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ किया गया।
रविवार को उ0नि0 राकेश चन्द त्रिपाठी मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तों सद्दाम पुत्र नजीर और सलमान उर्फ सोनू पुत्र कब्बर समस्त निवासी ग्राम रसूलपुर बाजबहादुर थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ को ग्राम बरवां मोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के पास से 01 तमंचा 315 बोर व 03 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ।