आज़मगढ़। ज़िले के कंधरापुर थाने की पुलिस ने आरक्षी भर्ती परीक्षा में नकल कराने के मामले में 25 हजार रूपयें का इनामिया मुख्य आरोपी गिरफ्तार, इससे पहले 9 आरोपी भेजे जा चुके है जेल।
बीते 17 फरवरी को तत्कालीन थानाध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार सिंह मय हमराह, प्रभारी निरीक्षक नन्द कुमार तिवारी मय स्वाट टीम व हे0का0 उमेश यादव सर्विलान्स द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस (आरक्षी) परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह को नकल कराने से पूर्व ही सेहदा चक बिजली ग्राम मार्ग से 07 अभियुक्तों संजय यादव,रोहित गुप्ता, हरिवंश यादव , भीम यादव, कैलाश यादव , राजेश तिवारी और पवन कुमार सिंह  को गिरफ्तार किया था जिनके  कब्जे से 7360/- रूपया, 14 लाख रूपये के 02 चेक बरामद हुआ। तथा शेष 02 अभियुक्त अशोक जैसवार और विजय कन्नौजिया  मौके से फरार हो गये थे।
विवेचना के दौरान मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आये अभियुक्त पिन्टू सेठ पुत्र प्रेमचन्द सेठ निवासी ग्राम गुतवन थाना नेवढ़िया जनपद जौनपुर को दिनांक 18 अप्रैल को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित 25 हजार रूपया का इनामिया अभियुक्त विजय बहादुर कन्नौजिया पुत्र छोटे लाल कन्नौजिया निवासी ग्राम कुम्भ मठिया थाना बरदह आजमगढ को दिनांक 26 अप्रैल को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित फरार अभियुक्त अशोक जैसवार पुत्र हरिनाथ जायसवार निवासी ग्राम विद्रावन थाना नेवढ़िया जनपद जौनपुर की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा पूर्व में 25 हजार रूपयें का पुरस्कार घोषित किया गया था।
रविवार को उ0नि0 अमित कुमार पाल मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित 25000/- रूपये के इनामिया अभियुक्त अशोक जैसवार पुत्र हरिनाथ जायसवार निवासी ग्राम विद्रावन थाना नेवढ़िया जनपद जौनपुर को भंवरनाथ चौराहे (गांधी गुरूकुल स्कूल के सामने मेन रोड से) से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।